dahej mukt mithila

(एकमात्र संकल्‍प ध्‍यान मे-मिथिला राज्‍य हो संविधान मे) अप्पन गाम घरक ढंग ,अप्पन रहन - सहन के संग,अप्पन गाम-अप्पन बात में अपनेक सब के स्वागत अछि!अपन गाम -अपन घरअप्पन ज्ञान आ अप्पन संस्कारक सँग किछु कहबाक एकटा छोटछिन प्रयास अछि! हरेक मिथिला वाशी ईहा कहैत अछि... छी मैथिल मिथिला करे शंतान, जत्य रही ओ छी मिथिले धाम, याद रखु बस अप्पन गाम - अप्पन बात ,अप्पन मान " जय मैथिल जय मिथिला धाम" "स्वर्ग सं सुन्दर अपन गाम" E-mail: apangaamghar@gmail.com,madankumarthakur@gmail.com mo-9312460150

apani bhasha me dekhe / Translate

सोमवार, 28 नवंबर 2011

यहां बिकते हैं दूल्हे,क्या बोली लगाएंगे आप!





सहरसा.दहेज लेना या देना दोनों कानून की नजरों में भले ही जुर्म हों लेकिन मिथिलांचल की धरती पर इसे सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है। जीवन मूल्यों को ताक पर रख दिया गया है। बोलियां लग रही हैं, इंसान बिक रहे हैं। मिथिला पंचांग के मुताबिक, नवंबर 2011 से जून 2012 तक विवाह के 49 दिन हैं। सो, एक बार फिर से दूल्हों की बिक्री जोरों पर है।

लडक़ों का रेट

आज की तारीख में लडक़ों का रेट इस प्रकार है। आइएएस-आईपीएस 25 से 35 लाख, डाक्टर-इंजीनियर 15 से 20 लाख, एलआईसी डीओ 10 से 13 लाख, बैंक में कार्यरत कर्मचारी पांच से आठ लाख, किरानी बाबू- दारोगा बाबू पांच से सात लाख, सिपाही जी तीन से चार लाख, सबों के लिए गाड़ी अनिवार्य है। बेरोजगार लडक़ों को भी डेढ़ से दो लाख, पिताजी नौकरी में हो तो दर बढ़ जाया करता है। जमीन भी है तो सोने पे सुहागा। इसी तरह स्टाफ रिपोर्टर का अधिक तो मुफस्सिल संवाददाताओं का कम। पत्रकार के पिता नौकरी में हैं और अच्छी खासी जमीन भी है तो फिर बल्ले-बल्ले।

...और लड़की चाहिए हीरोइन जैसी
सबसे दुखद व आश्चर्यजनक पहलू यह है कि पढ़े-लिखे लडक़े भी अपने पिता द्वारा दहेज मांगे जाने का विरोध नहीं कर पाते। उन्हें भी हीरोइन जैसी लडक़ी चाहिए गाड़ी अलग से। बहरहाल, हाल के वर्षो में लडक़ों की कीमतों में गजब की उछाल आयी है। स्वाभाविक है लडक़ी के पिता को ठंड में भी पसीना चू रहा है।

कब-कब है विवाह का शुभ लग्न
नवंबर : 21, 23, 25, 27 व 30 दिसंबर: 1, 5, 9 व 11 जनवरी: 12, 18, 19, 20, 23, 25, 27 व 29 फरवरी: 2, 3, 8, 9, 10, 15, 16, 17, 19, 23, 24 व 29 मार्च: 1, 8, 9 व 12

कोई टिप्पणी नहीं: