एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि शराब की बड़ी खेप आनेवाली है। कमला बलान एन एच 57 पर पुल के पास लखनौर, भैरवस्थान तथा झंझारपुर थाना पुलिस को लगाई गई थी। पुल के नजदीक भवानी कन्स्ट्रक्सन कंपनी जो संजय कुमार मिश्रा का है, के परिसर से तीन लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर राधेश्याम मिश्रा, गोपाल ठाकुर एवं अरूण झा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शराब की बड़ी खेप कन्स्ट्रक्सन कंपनी के एक रूम में रखने की बात कही। ताला खुलवाकर पुलिस ने सर्च किया तो वहां कार्टन में 928 लीटर शराब पाया गया। उसके बाद उसी परिसर में लगी चार चक्का वाहन एवं दो बाइक की डिक्की से पुलिस ने शराब बरामद की। तीनों की निशानदेही पर संजय कुमार मिश्रा एवं सुनील झा को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि संजय कुमार मिश्रा बीते कुछ वर्षों से शराब कारोबार से जुड़ा था और अपनी कन्सट्रक्शन कंपनी में शराब के धंधा से हुए लाभ की राशि लगा रहा था। पुलिस उक्त जमीन को जब्त करेगी तथा वहां रखे अन्य कंसट्रक्शन मशीनों को जांच के बाद जब्त करेगी। पुलिस इस मामले में सप्लायर के बाबत पता लगा रही है। एएसपी ने बताया कि राधेश्याम मिश्रा एवं गोपाल ठाकुर दिल्ली एनसीआर में रहता है और जब भी शराब की खेप आती है तो वह साथ आकर शराब की खेप को अपने स्थानीय विक्रेताओं के हवाले से खपाता है।
Posted By: Jagran