dahej mukt mithila

(एकमात्र संकल्‍प ध्‍यान मे-मिथिला राज्‍य हो संविधान मे) अप्पन गाम घरक ढंग ,अप्पन रहन - सहन के संग,अप्पन गाम-अप्पन बात में अपनेक सब के स्वागत अछि!अपन गाम -अपन घरअप्पन ज्ञान आ अप्पन संस्कारक सँग किछु कहबाक एकटा छोटछिन प्रयास अछि! हरेक मिथिला वाशी ईहा कहैत अछि... छी मैथिल मिथिला करे शंतान, जत्य रही ओ छी मिथिले धाम, याद रखु बस अप्पन गाम - अप्पन बात ,अप्पन मान " जय मैथिल जय मिथिला धाम" "स्वर्ग सं सुन्दर अपन गाम" E-mail: apangaamghar@gmail.com,madankumarthakur@gmail.com mo-9312460150

मंगलवार, 14 जून 2022

इसको कहते हैं "राख के ढेर से महल" खड़ा कर लेना

 *"नेशनल हेराल्ड" केस क्या है आसान शब्दों में जानिए???*

★ नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड नामक अखबार 1930 में शुरू किया *धीरे-धीरे इस अखबार ने 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली* आश्चर्य की बात ये है कि इतनी संपत्ति अर्जित करने के बावजूद भी सन् 2000 में यह अखबार घाटे में चला गया *और इस पर 90 करोड़ का कर्जा हो गया*।

*★ "नेशनल हेराल्ड" की तत्कालीन डायरेक्टर्स* सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मोतीलाल वोरा ने *इस अखबार को यंग इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को बेचने का निर्णय लिया*।

*★ अब मजे की बात जो जानिए* यंग इंडिया के डायरेक्टर्स थे सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा।

★ डील यह थी कि यंग इंडिया,  *नेशनल हेराल्ड के 90 करोड़ के कर्ज को चुकाएगी* और बदले में *5000 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति यंग इंडिया को मिलेगी*।

★ इस डील को फाइनल करने के लिए नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोती लाल वोरा ने *"तत्काल" यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा से बात की* क्योंकि वह अकेले ही *दोनों ही कंपनियों के डायरेक्टर्स थे*।

*★ अब यहाँ एक और नया मोड़ आता है* 90 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए *यंग इंडिया ने कांग्रेस पार्टी से 90 करोड़ का लोन माँगा*। 

★ इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और  कांग्रेस पार्टी के महासचिव शामिल हुए।

*★ और यह वरिष्ठ लोग कौन थे???*

सोनिया, राहुल, ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा।

★ कांग्रेस पार्टी ने लोन देना स्वीकार कर लिया *और इसको कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने पास भी कर दिया* और *यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा ने ले लिया* और आगे *नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा को दे दिया*।

*★ अभी कुछ और मजा बाकी था >>>*

★ अब कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग और बुलाई जिसमें सोनिया, राहुल, ऑस्कर फर्नांडिस और वोरा साहब सम्मलित हुए। 

★ उन्होंने मिलकर यह तैय किया कि *# नेशनल हेराल्ड ने आजादी की लड़ाई में बहुत सेवा की है* इसलिए उसके ऊपर 90 करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया जाए *और इस तरह 90 करोड़ का छोटा सा कर्ज माफ कर दिया गया*।

★ और इस तरह से *# यंग इंडिया जिसमें 36 प्रतिशत शेयर सोनिया और राहुल के हैं* और शेष शेयर ऑस्कर फर्नांडिस और वोरा साहब के हैं *को*, *5000 करोड़ रुपए की संपत्ति मिल गई*।

*★ जिसमें* एक 11 मंजिल बिल्डिंग जो बहादुर शाह जफर मार्ग दिल्ली में और उस बिल्डिंग के कई हिस्सों को अब पासपोर्ट ऑफिस सहित कई ऑफिसेस को किराये पर दे दिया गया है।

*★ इसको कहते हैं "राख के ढेर से महल" खड़ा कर लेना ...*…

*★ राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी इसी* नेशनल हेराल्ड केस में *5000 करोड़ रुपए के घोटाले में जमानत पर है*।

इसे शेयर कर सभी तक पहुंचाये *ताकि इन कांग्रेसियों का फर्जीवाड़ा और चरित्र सभी के सामने आये,

कोई टिप्पणी नहीं: