हमारा रेड रोज स्कूल
खिलती है यहाँ नित दिन शिक्षा का नया फुल
सबसे अच्छा है हमारा रेड रोज स्कूल
सुबह - सुबह होता यहाँ माँ शारदा की बिन्ती
जिस से मिलता बच्चो को मन की शांति
न गंदगी ना कोई शर्मंदिगी ना खी पर हैं धुल
सबसे अच्छा है हमारा रेड रोज स्कूल
मियती है यहाँ पर प्रतिदिन नयी संस्कार
गरीब हो या आमिर सब को है पूरा अधिकार
स्नेह और प्यार से भरा है भरपूर
सबसे अच्छा है हमारा रेड रोज स्कूल
दूर - दूर से शिक्षक आकर होंसला बढ़ाते है
सिलेबस के साथ - साथ कंप्यूटर भी सिखलाते है
जो न समझे इनका प्यार है उनका ये सब भूल
सबसे अच्छा है हमारा रेड रोज स्कूल
दूर - दूर से बच्चे आकर होंसला बढ़ाते है
अपने माता - पिता को आज्ञा का आश्रय करते हैं
छोटा सा गाव में मेरा यह स्कूल
सबसे अच्छा है हमारा रेड रोज स्कूल
लिखिका -
मनीषा कुमारी
ग्राम /पोस्ट मेहथ
झांझरपुर , मधुबनी ,
बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें