*कौन राज्यपाल?*
*कौन राष्ट्रपति ?*
*कौन प्रधानमंत्री ?*
*कैसी संसद और उसके द्वारा बनाया क़ानून?
*पार्थ*
आँखें खोलो और मेरा विराट रूप देखो.
मैं ही हूँ जो खुद को नियुक्त करता हूँ.
मैं ही हूँ जो खुद का प्रमोशन करता हूँ.
मेरे ही भाई बंधू हैं जो अधोवस्त्र उतार कर महिला वकील को जज बना सकते हैं.
मेरे ही घर से करोड़ों के जले नोट निकलते हैं.
मैं ही हूँ जो आधी रात पाजामे में आतंकवादी का केस सुनता हूँ
मैं ही हूँ जो आम जनता के मुकदमो को दसियों साल लटकाता हूँ
हे पार्थ
मेरी ही उपासना करो.
मैं ही हूँ ब्रह्माण्ड का निर्माता और उसको चलाने वाला.
मैं स्वयं साक्षात प्रभु हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें