जय मैथिल - जय मिथिला
अप्पन मिथिला राज्य के लेल देलैन धरना
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के तत्वावधान में पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर मिथिलावासियों ने शुक्रवार जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता डा. वैधनाथ चौधरी ने की। प्रदर्शन में सांसद कीर्ति झा आजाद, माहेश्वर हजारी, महाबल मिश्रा व विधायक अनिल कुमार झा ने शिरकत की। बाद में लोगों ने गिरफ्तारी भी दीं। इस दौरान प्रदर्शनकारी ..भीख नहीं अधिकार चाही हमरा मिथिला राज्य चाही का नारा लगा रहे थे। सांसद कीर्ति झा आजाद ने इस दौरान कहा कि मिथिलांचल की समस्याओं का हल अलग राज्य से ही संभव है। क्षेत्र को पृथक राज्य का दर्जा मिलने के बाद ही आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, भाषाई और औद्योगिक आजादी सहित बाढ़ व सुखाड़ से निदान मिल पाएगा। सांसद माहेश्वर हाजरी ने कहा कि बिना मिथिला राज्य के मिथिलांचल वासियों का विकास संभव नहीं है। महाबल मिश्रा ने घोषणा की कि पृथक मिथिला राज्य के लिए वे किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। विधायक अनिल कुमार झा ने भी लोगों को संबोधित किया। वहीं अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष वैधनाथ चौधरी ने कहा कि आगामी अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने मिथिलावासियों की भावना की कद्र करते हुए राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वे अपने घोषणा पत्र में पृथक मिथिला राज्य की मांग को जरूर स्थान दें। इस मौके पर सुधिकांत झा, दिनेश मिश्र, अवधेश चौधरी व तपेश्वर लाल कर्ण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें