बिहार प्रदेश को कोसना बंद करें ,इसकी तरक्की के लिए कुछ कर सकते हैं , तो ठीक वरना बिहार आकर आक्सीजन लें और कार्बन डाई आक्साइड छोड़ें?
*दिल्ली में कार्बन डाई ऑक्साइड लेना फिर जहरीला कार्बन मोनो ऑक्साइड छोड़ना बंद करें ?
*बिहार की पहली और मनपसंद तरक्की यह है की पिछले बीस वर्षों में लालू प्रसाद यादव या उनका सातवीं फेल लड़का या अंगुठा छाप घरवाली मुख्यमंत्री नहीं बनी। इसके लिए श्रीमान नीतीश कुमार जी को हृदय से बधाई दिजिए साथ ही आशिर्वाद के साथ- साथ बिहार आकर नवंबर 2025 के चुनाव में भाजपा को या एनडीए को वोट दिजिए। अब श्रीमान नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के केन्द्र सरकार का खजाना का मुंह बिहार सरकार के लिए खुल चुका है लगभग 10 लाख करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट पुरे बिहार में विकसित हो रहा है। इसके अलावा 5 लाख करोड़ का बजट और मंजूर कर लिया गया है।
*कभी आप इसे हवा - हवाई न मान लो इसलिए आपको जानकारी दुं की आज ही सूचना आई है की 10 हवाई अड्डा को अगले तीन वर्षो में "" जनता-जनार्दन "" के लिए और खोला जायेगा। फिलहाल चार हवाई अड्डा बिहार में जनता-जनार्दन के लिए चालु है। चार तो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहार में सुरू होनें जा रहा है। पिछले 6 महिना में 14 औद्योगिक नगर बनना सुरू हुआ है।* *जिसमें जमीन अधिग्रहण हो चुका है अब 5 जगह जो औद्योगिक नगरी पहले से मृत प्राय है उसका विस्तार और पुनः निर्माण सुरू हो चुका है।* *उद्योग मंत्री श्रीमान नीतीश कुमार मिश्र जी जो की ललित नारायण मिश्र के घर से ही हैं ने बिहार में औद्योगिक क्रांति ला दिया है।*
*जितना कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ है, उतना कार्य मोदी जी के लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद से हुआ है। मोदी जी की प्राथमिकता में बिहार, उड़ीसा और दिल्ली तीनों राज्य को विकसित बनाना है। नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री अब अपना नेतृत्व अपने पुत्र को सौंपेंगे। इसलिए जंगलराज निकट भविष्य में बिहार में नहीं लौटेगा और बिहार प्रदेश को 1947 की तरह विकसित प्रदेश बनाने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ले चुकी है।*
*इसलिए निराशा से आशा की ओर लौटिये और पत्रकारिता में जो कमायें हैं सब रूपया बिहार में फैक्ट्री लगाने पर निवेश किजिए। भूल जाइये ,पुराना बिहार , 2025 का बिहार तेजी से तरक्की की ओर अग्रसर है।*
*मात्र 2700 रूपये खर्च कर दिल्ली से दरभंगा हवाई जहाज से पहुंचिये 1 घंटा 30 मिनट में आ जाइये दरभंगा । आकाशा कम्पनी वाला अप्रैल माह से अपनी सीधी उड़ान दिल्ली दरभंगा के बीच सुरू कर दिया है। टाटा की कंम्पनी है आकाशा एयरलाइंस । किराया 2500 से 2700 रूपये तक मात्र है। आपको कार लेकर मैं इंतजार करूंगा लेकर चलुंगा । दरभंगा में औद्योगिक नगरी और पंडौल मधुबनी का औद्योगिक नगरी। अन्यथा बरौनी और गया का बड़ा औद्योगिक नगरी जहां सैकड़ों फैक्टरी दिन रात उत्पादन कर रहा है।*
*बिहार में मखाना उद्योग, मत्स्य पालन, आम, लीची, केला का बड़ा कारोबार विकसित हो रहा है। चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आपके कृषि उत्पादन को सीधा विदेशों में भेजकर मोटा कमाई चालू होने जा रहा है। मिथिला पेंटिंग का बड़ा बाजार संसार में है जिस पर मधुबनी सौराठ में बिहार सरकार का 10 एकड़ में कला केंद्र बनकर उद्धाटन भी हो गया है। रेलवे का भयंकर विस्तार हो रहा है। चार एक्सप्रेस वे सड़क का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अगले वर्ष दरभंगा से गया 200 किलोमीटर एक्सप्रेस वे बन के तैयार हो जायेगा। इस प्रोजेक्ट पर दो वर्षों से नितीन गडकरी जी 60 हजार करोड़ रुपया लगा रहे हैं।
*दरभंगा, पटना, बिहटा, गया चार हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय बन रहा है। पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हाल ही में बनकर तैयार हो चुका है।*
*इसलिए लालू प्रसाद यादव जी की मानसिकता से बाहर निकलिये।* *ये बिहार साधु यादवों को भूलकर, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा , चिराग पासवान, शंभवी चौधरी की ओर मुर चुका है। उम्मीद है की नीतीश कुमार जी अपने पुत्र को बिहार की राजनीति में अवश्य सक्रिय करेंगे। और अब बिहार आगे का सुनहरा भविष्य प्रशस्त करेगा।*
*बिहार की नयी पीढी, तीस वर्षों से नीचे को , जातिवाद में जरा भी भरोसा नहीं रहा वे सभी एनडीए की सरकार से संतुष्ट भी हैं और बार - बार जीत भी दिला रहे हैं।*
*मोदी जी और योगी जी, इन युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और निकट भविष्य का भारत , बिहार से होकर ही हर क्षेत्र में गुजरेगा। बहुत बड़ी बात हिन्दी में आपको बता दिया हूँ।*
*पुनः आग्रह की मित्र और पत्रकार, आप दोनों हैं। इसलिए बिहार को कोसना छोड़कर फैक्ट्री लगाइये!! कुछ दिन गुजारिये बिहार में। जय बिहार!! जय भारत!! जय हिन्दूराष्ट्र!! जय हिन्द!!*
*🚩 निवेदक------->🚩*
*धीरेन्द्र कुमार झा ( मास्टर जी )*
*राष्ट्रीय प्रवक्ता*
*अखिल भारत हिन्दू महासभा*
*नई दिल्ली- 110001*
*मोबाइल नम्बर- 8826770055*
🚩🚩🌹🙏🙏🌹🚩🚩