dahej mukt mithila

(एकमात्र संकल्‍प ध्‍यान मे-मिथिला राज्‍य हो संविधान मे) अप्पन गाम घरक ढंग ,अप्पन रहन - सहन के संग,अप्पन गाम-अप्पन बात में अपनेक सब के स्वागत अछि!अपन गाम -अपन घरअप्पन ज्ञान आ अप्पन संस्कारक सँग किछु कहबाक एकटा छोटछिन प्रयास अछि! हरेक मिथिला वाशी ईहा कहैत अछि... छी मैथिल मिथिला करे शंतान, जत्य रही ओ छी मिथिले धाम, याद रखु बस अप्पन गाम - अप्पन बात ,अप्पन मान " जय मैथिल जय मिथिला धाम" "स्वर्ग सं सुन्दर अपन गाम" E-mail: apangaamghar@gmail.com,madankumarthakur@gmail.com mo-9312460150

apani bhasha me dekhe / Translate

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

मंद बुद्धियों को मैं बता दूं कि मंदिर हम अपने पैसों से बनवा रहे है..जनता ने स्वेच्छा से अपना दान दिया। सरकारी पैसे 70 साल में हज हाऊस, हज सब्सिडी और मौलानाओ को पगार देने पर खर्च हुए थे।

 *अगर कांग्रेस 150 एकड़ जमीन पर नेहरू, संजय, इंदिरा और राजीव गांधी की समाधि न बनवाती तो इस पर 20-30  अस्पताल और बन सकते थे*।                                                    60 साल बाद जिस देश में सरकार बदलने के बाद PM को टॉयलेट बनवाना पड़े। उस देश मे लोग अस्पताल के लिए बोल रहे है सोचो दोष किसका 

राजस्थान का सीएम अशोक गहलोत सरकार का 100 करोड रुपए दरगाह में देकर आ गया किसी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला किसी ने नहीं बोला कि अस्पताल को पैसे देने चाहिए चाहिए। जिस कौम में डॉक्टर कम, आतंकवादी ज़्यादा हैं वो भी हॉस्पिटल पर ज्ञान बांट रहे है ,मतलब हद है बेशर्मी की😷मंद बुद्धियों को मैं बता दूं कि मंदिर हम अपने पैसों से बनवा रहे है..जनता ने स्वेच्छा से अपना दान दिया। सरकारी पैसे 70 साल में हज हाऊस, हज सब्सिडी और मौलानाओ को पगार देने पर खर्च हुए थे। अस्पतालों पर नहीं *अखिलेश ने 600 करोड़ का हज हाउस बनवाया..* 

 *मायावती बहन जी ने 1200 करोड़ की अपनी और हाथियों की मूर्ति बनवाई..* तब किसी ने नहीं पूछा कि टिपू भैया और बहन जी ये मूर्ति की जगह अस्पताल 🤪🤫क्यों नहीं बनबाये..????

कुछ टुक्कड़जीवी दोगले कह रहे हैं अस्पताल बनवाना मोदी की जिम्मेदारी है

 *जबकि 2014 के पहले देश में सिर्फ 6 एम्स व 189 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे* 

 *आज 22 एम्स व 279 सरकारी मेडिकल कॉलेज है..* 

 *यानी 6 साल में 16 नए एम्स खोले गए और 90 नए मेडिकल कालेज खोले गए..* 

दरअसल इस वामी/कामी को हॉस्पिटल या इलाज से मतलब नहीं है,, इसे तकलीफ मंदिर बनने से है....जानकारी के लिए बता दूँ कि मंदिर में सरकार का एक रुपया नहीं लगा है.. 

नोट:- कोरोना की आड़ में मंदिर को निशाना बनाने वालों..बक बक करना बंद कर लो...🚩

 *1947 में भारत में 600 मस्जिदें थीं आज 11लाख मस्जिदें हो गई हैं* 🥸

तो 70 सालों में कांग्रेस ने देश में क्या बनवाया??

अस्पताल या मस्ज़िद ?

*भुवनेश्वर पारीक(हिन्दु) जरनल सेक्रेटरी ग्लोबल हिन्दु ऑर्गेनाइजेशन जयपुर।*

आपको अच्छा और सच लगे तो जरूर सभी ग्रुप में भेजे

कोई टिप्पणी नहीं: