मंगलवार, 5 जून 2018

आप सभी का पुस्तकालय


सादर नमस्कार,
   ग्रेटर नोएडा के स्वयंसेवकों ने ऎच्छर गाँव में एक पुस्तकालय प्रारम्भ किया है, जिसकी विशेषता है कि यह पुस्तकालय उन पुस्तकों से बनाया गया है, जो रद्दी में बिकने को तैयार थीं.
स्वयंसेवकों की इस मुहिम को समाज का भी समर्थन मिल रहा है एवं लोग पुरानी पुस्तकें, पत्रिकायें और साहित्य दान दे रहे हैं. अब तक पुस्तकालय में 1000 से अधिक पुस्तकें आ चुकी हैं.
यह पुस्तकालय नि: शुल्क है एवं प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है.
बीते दिनों इस पुस्तकालय को ज़ी न्यूज ने कवर किया, जिसकी रिपोर्ट उनके यू ट्यूब चैनल पर है.

https://youtu.be/1KVpkDNTh1o



पुस्तकालय में आप सभी का स्वागत है. आप चाहें तो अपनी रद्दी में जाने वाली पुस्तकें यहाँ दान कर सकते हैं.
पता:- कार्तिकेय विद्या केन्द्र, प्रथम तल, शिवम कॉमप्लेक्स, ऎच्छर गाँव ग्रेटर नोएडा.  मोबाईल :- 9958092091

सादर--
अवधेश.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें