बुधवार, 19 नवंबर 2025

आजकल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ निरीक्षण(SIR)

*नोएडा-61 विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील* 


पहले तो ट्विटर/फेसबुक/ इंस्टाग्राम/व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़े हुए सभी महानुभावों को नमस्कार और प्रणाम,,,,,,, आप सभी को ज्ञात है कि आजकल भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ निरीक्षण(SIR)  के तहत सभी बीएलओ और उनके सहयोगी( BLA-2) आपके घर में जिन लोगों के वोट बने हुए हैं उन सभी मतदाताओं के दो-दो  गणना प्रपत्र देकर जा रहे हैं तो मैं आप सभी लोगों से अपील करना चाहूंगा कि इस गणना प्रपत्र को गंभीरता से ले और सभी जो BLO  और उनके सहयोगी जो इस अभियान में लगाए गए हैं उनकी सहायता करें। कुछ लोग इस मतदाता गणना प्रपत्र को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो मैं उनको बता दूं कि अगर गणना प्रपत्र भरकर जमा नही करेंगे तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हट जाएगा और उन्हें अपना वोट दुबारा बनवाने के लिए उपखंड अधिकारी( SDM ) के सामने पेश होना पड़ेगा और आपको ज्यादा समस्या आएगी बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ेगी। इसलिए 30 नवम्बर से पहले पहले आप अपने वोट की जानकारी लेकर इस कार्यवाही को पूर्ण करें।

इसलिए इस मतदाता गणना प्रपत्र में क्या-क्या भरा जाना है उसकी थोड़ी जानकारी मैं यहां दे देता हूं ।

1. सबसे पहले जिन व्यक्तियों के वोट बने हुए हैं उनके लिए दो-दो गणना प्रपत्र BLO द्वारा आपके घर पर पहुंच रहे है।

2. प्रत्येक मतदाता की दो-दो नवीनतम फोटो पासपोर्ट साइज की आवश्यकता होगी। प्रपत्र पर जो फोटो दी गई है उस पर फोटो नहीं चिपकाए  बल्कि उसके पास ही लिखा गया है की (नवीनतम फोटो यहां चिपकाए) तो आप फोटो वही चिपकाए। 

3. प्रपत्र के तीन भाग हैं एक ऊपर का भाग है। इसमें में जो मतदाता है उसकी जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर ,आधार संख्या ,पिता का नाम, पिता का EPIC नम्बर (वोटर पहचान पत्र)माता का नाम ,माता का EPIC नंबर और पति या पत्नी का नाम लिखना होता है।

4. नीचे वाले जो दो कॉलम है अगर वह आपको समझ में आए तो बढ़िया है अगर नहीं आए तो कोई बात नहीं  BLO साहब वह खुद भर देंगे।

5. उसके बाद जो साक्षर है वह अपना साइन करेगा और जो साक्षर नहीं है वह अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएगा।

6. अंतिम में ,मैं  आप लोगों से केवल इतना ही निवेदन करूंगा कि आप अगर कुछ भी ना कर पाओ तो जब भी BLOसाहब आए तो उन्हें आपका आधार कार्ड ,EPIC  नंबर ,फोटो यह सारी चीज उपलब्ध करवा दो तो भी बहुत सहायता हो जाती है

7. उसके अलावा यदि किसी को अपना नया वोट बनवाना है तो BLO फॉर्म -6 मांगे और उसे भर कर तुरंत जमा कर दे। साथ ही आपका कोई एड्रेस चेंज हो गया है पहले पोलिंग स्टेशन कहीं और था तो आप BLO से फार्म संख्या 8 मांगें व उसे भी भरकर गणना प्रपत्र के साथ ही जमा कर दें।

8. यदि कोई व्यक्ति नोएडा में रहता है और उसका वोट नोएडा के बाहर  देश के किसी अन्य क्षेत्र में है तो वह फॉर्म-8 भरकर, उसमें पूर्व में जो वोट है उसकी जानकारी एवं जहां नया बना है वहां की जानकारी भरकर BLO को दे नोएडा में वोट स्थानांतरित हो जाएगा।

9. *फॉर्म-6 व फॉर्म-8 भरने के लिए BLO  मना नही कर सकता। यदि BLO आपको भ्रमित करता है कि ये SIR अभियान के बाद में होगा तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग को तुरंत करें।*

10. इसके अलावा अगर कोई भी समस्या आ रही है तो आपके आसपास राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता होंगे उनसे सहायता ले  सकते है, पूरी जानकारी नोएडा सेक्टर -19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल पर चुनाव आयोग के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है। 

11. नोएडा-61 विधानसभा के सभी  मतदाताओं की सुविधा के लिए  हेल्पलाइन नम्बर 9217207199 जारी किया गया है

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें