बुधवार, 27 मार्च 2019

लोकतंत्र में वोट की ताकत - काशी मिश्रा




हलीबार कोई प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ दिख रहा है वोट लोकतंत्र में बहुत बड़ी ताकत होती है अब समय गया है हम सही गलत का चुनाव करे , प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा है कि चौकीदार ही चोर है , ठीक है मान लिया चोर है पहले चोरी साबित करो क्योकि अदालत में भी जब तक जुर्म साबित नही हो जाता तब तक मुजरिम नही माना जाता है अब बात ये है कि चौकीदार चोर है , ऐसा क्यों कहा जा रहा है ?...तो इसके बहुत से कारण है ,

1.    सबसे पहले तो विपक्ष के पास कोई मुद्धा नही है , हर बार चुनाव में एक हिट मुद्धा होता था महंगाई जो कि इस बार बिलकुल नही है सब कुछ कंट्रोल में अच्छे दिन इसको ही कहते है ना टमाटर प्याज दाल चावल किसी का भाव आसमान पर नही है सब जमीन पर है | 

2.  मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा और वही हुआ और अगर नही हुआ मोदी ने खाया है तो फिर चिंता क्यो फिर तो मोदी भी आपके जैसा हुआ तो डर क्यो ? क्यो काश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी नए पुराने दल एक मंच पर एक साथ खड़े हो , ये खड़े है क्योंकि इनको डर है खाना तो छोड़ो साहब जो खा रखे है | कही वो ना उगलना पड़े इसलिए भारत के ये महान नेता जिनकी असलियत सब को पता है आज एक साथ है 

3 . मोदी जैसा व्यक्तित्व किसी का नही आज जो भी नेता मोदी के सामने खड़ा है वो मोदी के कद को छू भी नही सकता,  बराबरी करना तो दूर अमेरिका और रूस तक मोदी के सम्मान में झुकता है ,ये विश्व भर में मोदी की लोकप्रियता ओर भारत के गौरव का सबूत है |  


4.   विपक्ष की वार -- 15 लाख मिला ,बुलेट ट्रेन आई ये हुआ वो हुआ , भाई मेरे ये बता 15 लाख की बात क्यो चली क्यो मोदी को बोलना पड़ा कि काला धन आया तो सब के खाते में 15 लाख पहुचेगा , अब सोचने बाली बात ये है कि 15 लाख मिला या नही ये पैसा बाहर गया कैसे क्या मोदी ने जमा किया था , नही ये पैसा विपक्ष के नेताओ का की मेहनत की कमाई है | जो स्विस बैंक में जमा है चोरी करो तुम और पकड़े गए तो 15 लाख मिला मुझे 15 लाख नही मुझे इन बईमान नेताओ को जिन्होंने देश के साथ गद्दारी कर के देश का पैसा खाया है वो जेल में चाहिए बुलेट ट्रेन बना अबे गधो बोलेट की बात तो चली वहाँ तक सोचनेवाला तो मिल वरना तुम तो अपने ओर अपने परिवार के जेब भरने में लगे रहे रेलवे के पैसे खाते रहे डबल लाइन की पटरी तक तो बिछा नही पाए बात करते हो आज तक कभी टाइम पर ट्रेन नही चली भारत मे | 


५. लिखने के लिए बहुत कुछ है आज पप्पू मन्दिर घूम रहा है, कल मस्जिद घूमता था टोपी पहन कर अब सोचो जो एक का नही हुआ वो क्या देश का होगा बोलने तक कि तमीज नही है , क्या बोलता है खुद को पता नही नेहरू ने जीप घोटाला से शुरुआत किया था और आज 2g कोयला बेफोर्स , कॉमनवेल्थ गेम पता नही क्या क्या कारनामे कर रखे है ये

६. मैं लास्ट में यही कहूंगा की जिस राहुल को आप नरेन्द्र मोदी के सामने p m  के रूप में खड़ा कर रहे है उसका कोई चरित्र ही नही है | अमेरिका में ड्रग्स के साथ वहाँ की लोकल ड्रग्स डीलर के साथ पकड़ा गया था और जेल में था तब श्री अटल जी ने उसे छुड़बया यहाँ तक कि राहुल ने रेप तक किया है और इसके सबूत भी है  इसे हम अपना प्रधानमंत्री चुने आज तक किसी ने भी राहुल प्रियंका को रक्षाबन्धन या भैया दूज मनाते हुऐ  फोटो देखा है तो बता दो ?

७. मोदी p m बने या ना बने पर भारत को अभी राहुल या उसके जैसे p m की जरूरत नही है   देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए बेबकुफ़ नेतृत्व नही | 

८. मेरे देश वाशियो जब  काश्मीर के लाल चौक पर आतंकबादी की धमकी के बाबजूद जिसने तिरंगा लहराया वो शेर मोदी था राहुल नही जो कन्हैया कुमार जैसे 2 कौड़ी के लौंडे के साथ भारत के टुकड़े करने पर तुला है वो राहुल प्रधानमंत्री बनेगा ये दिन गए अब जर्मनी के चान्सलर बिस्मार्क ने कहा था कि झूठ को भी इतनी बार बोलो की सच बन जाए और विपक्ष यही कर रहा है बार बार एक ही रट चौकीदार चोर है , माल्या और निरब मोदी को पैसा दिया कांग्रेस ने कमीशन खाया कांग्रेश ने छूट दे रखा था कांग्रेस ने जब मोदी ने कारबाइ की तो बिदेश भाग गया क्यो कांग्रेस ने उसके पासपोर्ट रद्द नही किया क्या कर रही थी 10 साल से
वोट बहुत बड़ी ताकत है आपकी सोच कर समझ कर दे क्यो की राहुल के असली नाम राहुल खान नही राहुल गांधी भी नही राहुल विन्ची है और इसके सबूत उसके सर्टिफिकेट पर उसका नाम है
  आज भी चाणक्य के कहे बात सही सावित हो रहा है विदेशी औरत से जन्मे सन्तान को राजा कदापि ना बनाए

लेखक : काशी मिश्रा 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें